राजस्थान को आगे बढ़ाना है जाति पातीं का भेद मिटाना है
सब हाथो को काम मिले ऐसा खुशहाल जीवन बनाना है

न्यूज़ अपडेट  

उनकी जीवनी
राजस्थान की राजनीति में पिछले तीन दशक से सक्रिय राजनेता एवं राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले श्री चन्द्रराज सिंघवी का जन्म 1 मार्च, 1942 में राजस्थान के पाली जिले के वाली गांव में हुआ। अपने विद्यार्थी जीवन में उन्हें 15 वर्ष की उम्र में भारत के राष्ट्रपति श्री राधाकृष्णन एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री मोहन लाल सुखाडिया के जोधपुर आगमन पर स्कूल की तरफ से भाषण देने का सौभाग्य मिला। इसी के परिणाम स्वरूप राजनैतिक क्षेत्र में आने का उन्होंने मानस बना लिया।

फेसबुक मीडिया

ट्विटर मीडिया

यूट्यूब वीडियो

मेरे विचार

राजस्थान की राजनीति को जातिगत राजनीति से अलग हटकर नहीं देखा जा सकताÐ जाति के आधार पर चाहे राजनैतिक पद हो या पंचायत से लेकर लोकसभा में प्रतिनिधित्व, आज तक निर्णय होता आया हैÐ श्री चंद्रराज सिंघवी की राजनैतिक सोच में जातिगत राजनीति को प्रमुख स्थान हैÐ उनका मानना है कि हम एक दूसरे की जाती का अपमान न करें उसे निचा दिखाने का प्रयास नहीं होना चाहिए, परन्तु अपनी जाती के विकास एवं विस्तार के लिए प्रयासरत रहना जरुरी हैÐ चाहे उसके लिए संघर्ष करना हो या राजनिति करनी होंÐ

श्री चंद्रराज सिंघवी अमीर और गरीब को बराबर महत्व देते हैंÐ सरकार या समाज की सेवा गरीबी के अंतिम छोर तक पहुंचनी चाहिएÐ ऐसी अर्थव्यवस्था हो, जिसमे हर नागरिक को उसके अधिकार का हक मिलेंÐ कोई भी अपने अधिकार से वंचित न रहेंÐ चाहे वह गरीब है या अमीरÐ ऐश्वर्य का होना धन होने पर उसका उपयोग अपने लिए, परिवार के लिए, समाज के लिए करना बिल्कुल गलत नहीं मानते, उनका कहना है कि जिसके पास कुछ है वह मर्यादा व सविंधान के दायरे में रहकर उसका उपयोग करें, इसमें कुछ गलत नहीं हैÐ

श्री सिंघवी अपनी जिंदगी में पारदर्शीता को महत्व देते हैंÐ संवाद व कार्य में पारदर्शीता का ही परिणाम है कि एक लम्बा राजनैतिक सफर तय करने के बावजूद न झुके,न रुके, न किसी की गुलामी की और न ही किसी के भरोसे रहेंÐ स्वयं लक्ष्य निर्धारित करते है एवं अपने सहयोगीयों अपनी नीतियों और अपनी राजनैतिक सोच से उसे पूरा करने मेंं जुट जाते हैÐ

Contact Address

B-1 Ganpati Enclave Madrampura, Opposite To Pillar Number 89, Civil Lines Metro Station,  Jaipur

Phone No

Phone No:- +91-9057502927
Email Id :- crsinghvi@gmail.com