प्रेस रिलीज़ प्रेस रिलीज़ न्यूज़ अपडेट राजस्थान के "कुमारस्वामी" बन सकते है चंद्रराज सिंघवी। - समाचार लाइन" जयपुर। राजस्थान की राजनीति में गेमचेंजर कहलाने वाले वरिष्ठ नेता चंद्रराज सिंघवी कुमारस्वामी फार्मूले पर राजस्थान का मुख्यमंत्री बनना चाहते है। उनका नारा है न कांग्रेस बुरी,न भाजपा बुरी-चंद्रराज राजस्थान की राजनीति की धुरी। राजस्थान के सियासी हलको में सिंघवी की बात को वजन दिया जा रहा है, भाजपा और वसुंधरा सरकार के प्रति गहरी नाराजगी,कांग्रेस में सचिन पायलट-अशोक गहलोत की रस्साकशी के बीच सिंघवी अपना रास्ता बनाने में लगे है। सिंघवी 80 से 100 निर्दलीय उम्मीदवार लड़ाने की तैयारी कर रहे है, वे जातिगत समीकरण,व्यक्तिगत छवि और चुनाव लड़ने की क्षमता को देखकर उम्मीदवारों का चयन कर रहे है। सिंघवी बताते है कि भाजपा और कांग्रेस के कई नाराज नेता उनके सम्पर्क में है। सिंघवी का गणित है कि उनके तीस-चालीस उम्मीदवार जीत सकते हैं, इनकी ताकत पर वे कांग्रेस-भाजपा से सौदेबाजी कर सकते है। सिंघवी का आकलन है कि राजस्थान में बदलाव की लहर है, कांग्रेस आपसी खींचतान और जातिवादी समीकरणों में उलझी है। पूर्व में भी वसुंधरा के खास रहते हुए सिंघवी ने निर्दलीय उम्मीदवार खड़े कर भाजपा को फायदा पहुंचाया था बहरहाल एक बार फिर सिंघवी गेमचेंजर भूमिका में है। - प्रकाश त्रिवेदी@samacharline.com राजस्थान में किसी भी दल को बहुमत की गुंजाइश नही - सिंघवी राजस्थान के वरिष्ठ नेता और निर्दलीय मंच के अध्यक्ष चंद्रराज सिंघवी ने दिल्ली में राजनैतिक यात्रा के बाद एक साक्षात्कार में बताया कि कैराना की हार के बाद भाजपा जिस जिस का साथ दे रही है उसके पतरर्डे उड़ गए है।मोदी जी को अच्छे उम्मीदवारो को लाना होगा तब ही जीत की आशा की जा सकती है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि आज की वर्तमान परिस्थितियों में बीजेपी के पास मोदी जी के अलावा कोई मोहरा नही है ,राजस्थान की हालात और भी ख़राब है।पार्टी ने राजस्थान के बारे में जो गुप्त सर्वे करवाया है उसके परिणामो से तो मोदी जी को और सावधान हो जाना चाहिये मेरी मोदी जी को सलाह है कि बिना किसी पक्ष और भेद भाव के अच्छे और बढ़िया उम्मीदवार चुने वरना बहुत बुरी स्थति होने की संम्भावना है। निर्दलीय मंच के लिये मैने 70 उम्मीदवारों की पहली सूची तैयार की है उसमें से कम से कम 40 उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे।मेरी पहली सूची में मारवाड़,मेवाड़,गंगानगर एरिया के उम्मीदवार है। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में इस बार किसी पार्टी को बहुमत नही मिलेगा।उन्होंने कहा कि मै पक्के विस्वास के साथ कह सकता हु कि हमारी स्थति भी वही होगी जो कुमार स्वामी की हुई। उन्होंने कहा कि एक जुलाई से मेरा दौरा शुरू होगा ।हवाएं बदल रही है रुख बदल रहा है ।कभी बीजेपी 2लाख से जीतती है कभी भाजपा 2 लाख से हारती है।इस विषम परिस्थितियों में अच्छे उम्मीदवार हम निर्दलीय मंच से लड़ाएगे और चुनाव हम ही जीतेंगे। चन्द्रराज सिंघवी विपक्षी नेताओं की कल्पना कि वह अगले चुनाव में मोदी के उम्मीदवारों के सामने एक ही उम्मीदवार खड़ा करेंगे मसानिया वैराग के अलावा कुछ नहीं है जिस प्रकार चार चार साल की चार लड़कीया मिलकर एक 16 साल की लड़की नहीं बन सकती उसी प्रकार यह चार छुटभैए नेता मिलकर के एक राष्ट्रीय मोदी नहीं निर्माण कर सकते । राजस्थान की राजनीति में भूचाल NBN NEWS LINE राजस्थान में अगली बार किसकी होगी सरकार? क्या राजे राजस्थान से विदा होगी ? क्या अशोक गहलोत दिल्ली से फिर करेंगे राजस्थान वापसी? आगामी चुनावों की पहली तस्वीर जो आपको बताएगी राजस्थान चुनावों की जमीनी हकीकत। भारत बंद से व्यापारियों को होने वाले नुकसान पर विशेष बातचीत। दलितों की और से किए गए आंदोलन में हिंसा और आगजनी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजस्थान दुकानदार महासंघ के राजनैतिक मार्गदर्शक चंद्रराज सिंघवी ने कहा है कि राजस्थान में हिंडौन सहित अन्य स्थानों पर हुई हिंसा और आगजनी की धटना निंदनीय है उन्हें जैन समाज के शांतिप्रिय आंदोलन से प्रेरणा लेनी चाहिए।उनका यह काम देश समाज व व्यापारियों के लिए अशोभनीय है। Contact Address B-1 Ganpati enclave madrampura , opposite to pillar number 89 Civil Lines Metro Station, Jaipur Phone No Phone No:- +91-9057502927 Email Id :- crsinghvi@gmail.com Social Media FollowFollowFollowFollow